नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 170 लोगों ने कराई जांच, दवा वितरित

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 170 लोगों ने कराई जांच, दवा वितरित

स्वतंत्र प्रभात


बीकापुर अयोध्या।सोमवार को भरतकुंड नंदीग्राम मेले में सेहत संस्था के द्वारा संचालित गौरव हॉस्पिटल निदान का पुरवा दर्शन नगर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें सैंकड़ों लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया। डॉक्टर अखिलेश पटेल वरिष्ठ फिजीशियन ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता हूं। जिससे अब तक सैकड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। गौरव हॉस्पिटल निदान का पुरवा दर्शन नगर के डॉक्टर अखिलेश पटेल वरिष्ठ फिजीशियन अपनी स्वास्थ्य टीम के साथ शामिल थे। शिविर में 170 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड,  रक्त चाप , हीमोग्लोबिन, ऑक्सीजन, तापमान आदि  टेस्ट एवं अन्य बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ सैकड़ों लोगों को दिया। मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। सर्वप्रथम डॉक्टर अखिलेश पटेल ने शिविर में आए लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स बताया। उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे। 21 मार्च को भी मुफ्त चिकित्सा शिविर  का आयोजन जारी रहेगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel