
एसडीएम एवं तहसीलदार ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, चिकित्सक मिले नदारद
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। जनपद के तहसील जलालपुर अंतर्गत सीएचसी नगपुर में रात ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों की पोल उस समय खुल गई। जब उप जिलाधिकारी हरिशंकरलाल तहसीलदार की अध्यक्षता में प्राइवेट गाड़ी से सिविल ड्रेस में सीएससी का औचक निरीक्षण किया। जिसकी किसी को कोई भनक नहीं लगी। सीएचसी के अंदर पहुंचने पर चिकित्सक नदारद मिले व फार्मासिस्ट द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का इलाज करते हुए पाया गया। आपको बता दें काफी लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि रात ड्यूटी में तैनात चिकित्सक नदारत रहते हैं। जिससे रात में पहुंचने वाले मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
रविवार देर शाम करीब 8:30 बजे के बाद एसडीएम व तहसीलदार के निरीक्षण के दौरान सीएचसी नागपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई। साथ ही सूचना पट्ट पर इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों के नाम को बीते 17 मार्च से अपडेट नहीं किया गया था। सूचना पट्ट पर पुराने चिकित्सकों का नाम लिखा हुआ पाया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List