जुआ खेलते तेरह जुआरी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकदी समेत चार मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन बरामद
स्वतंत्र प्रभात
थाना सदर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत शालीमार गार्डन के पीछे शादाब अली मो0 बीबीजई के मकान के बाहर पास के खाली प्लाट पर काफी संख्या में लोग जुआ खेल रहे है एवं शोर शराबा कर रहे है। इस सूचना पर विशवास कर थाना पुलिस टीम द्वारा बताये गये उपरोक्त स्थाना पर दविश देकर 13 अभि0महेन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र श्यामबाबू , पंकज पुत्र सुरेश कुमार , आमीर पुत्र महबूब ,साबिर पुत्र युनुस ,एजाज हुसैन पुत्र शमशाद हुसैन, नरेश कुमार पुत्र बाबूराम ,सद्दन पुत्र बब्बन , नियामत मलिक पुत्र खालिद मलिक ,इमरान पुत्र सलीम , सत्तार खां पुत्र सरदार खां , सज्जन पुत्र नन्हे , नफीस अहमद पुत्र सब्बीर अहमद ,प्रीतम पुत्र रघुनन्दन को समय करीब 03.00 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। जिनके कब्जे से 80850 रुपये की (मालफड व जामा तलाशी) एवं 04 मोटर साइकिलें तथा 09 मोबाइल फोन बरामद किये गये । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर थाना सदर बाजार पर वैधानिक की जा रही है।

Comment List