
मंडल संचालक सदस्य पद पर दाखिल नामांकन पत्रों की जांच में सभी पर्चे वैध पाए गए
स्वतंत्र प्रभात
बीकापुर ,अयोध्या।बीकापुर किसान सेवा साधन सहकारी समिति पर 9 क्षेत्र से मंडल संचालक सदस्य पद के लिए दाखिल किए गए 21 नामांकन पत्रों की 15 मार्च को जांच की गई जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। निर्वाचन अधिकारी कमलेश वर्मा ने बताया कि बुधवार को समयावधि के अंदर दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की गई सभी वैध पाए गए 16 मार्च को वापसी की तिथि 18 मार्च को मतदान की तिथि हुई है इसके अलावा 19 मार्च को सभापति तथा अन्य डेली गेट पद के लिए चुनाव मतदान होगा। वैसे तोरो माफी क्षेत्र से अब मंडल संचालक सदस्य सुरेश चंद्र पांडे का निर्विरोध होना लगभग तय हो गया है सिर्फ औपचारिकता की घोषणा नाथ शेष है। वही मलेथू कनक पर सास बहू का नामांकन होने से एक का परिचय वापस होने की प्रबल संभावना जिससे वहां भी एक प्रत्याशी का निर्विरोध होना तय है।
About The Author
Related Posts

Post Comment
आपका शहर

06 Jun 2023 21:49:10
नई दिल्ली: ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने दिन-रात मेहनत कर बेहद...
अंतर्राष्ट्रीय

06 Jun 2023 21:21:52
चीन के सैनिक जहाज ने ताइवान की समुद्री सीमा में तैनात अमेरिकी वॉरिशप का असुरक्षित तरीके से रास्ता काटा।
Comment List