कृषि विश्वविद्यालय में 2 वर्ष बाद 17 व 18 मार्च को आयोजित हो रहा किसान मेला, कुलपति ने अधिकारियों के साथ लिया मेला स्थल का जायजा 

कृषि विश्वविद्यालय में 2 वर्ष बाद 17 व 18 मार्च को आयोजित हो रहा किसान मेला, कुलपति ने अधिकारियों के साथ लिया मेला स्थल का जायजा 

स्वतंत्र प्रभात

मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में दो दिवसीय किसान मेले व कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 17 व 18 मार्च को किया जाएगा। किसान मेले का आयोजन किसान भवन मैदान में किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मेले की तैयारियां तेज कर दीं गईं हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ किसान मेला स्थल का जायजा लिया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हर वर्ष की अपेक्षा इस बार किसानों की बढ़ती हुई संख्या के मद्देनजर स्टाल को और अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया। इस वर्ष किसान मेले में लगभग 76 स्टाल लगाए जाएंगे। निदेशक प्रसार प्रो. ए.पी राव ने बताया कि कोरोना के चलते दो वर्षों तक किसान मेले का आयोजन नहीं हो सका था। लेकिन इस वर्ष  किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। निदेशक प्रसार ने  बताया कि किसान मेले में उत्तर प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों से इस बार लगभग 20 हजार किसान मेले में पहुंचेंगे।

किसान मेले में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 25 कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर संस्थानों, मुख्य कैंपस, एफपीओ व सरकारी संस्थाओं द्वारा आधुनिक तकनीकियों से तैयार की गई फल, सब्जी, धान व गेहूं की उन्नत फसलों एवं बीजों का किसान अवलोकन कर सकेंगे। किसानों को औषधीय गुणों, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज सहित कई अन्य विषयों के बारे में किसानों को जागरूक किया जाएगा। किसानों के लिए नाश्ते एवं पानी की व्यवस्था कृषि महाविद्यालय के सामने छायादार बागीचे में किया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel