50 हजार के इनामी शूटर अब्दुल कवि के चस्पा किए गए पोस्टर, 18 साल से है वांटेड

स्वतंत्र प्रभात!
 
प्रयागराज- विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हुई हत्या के शूटर अब्दुल कवि पर 50 हजार का इनाम रखा गया है। पुलिस और एसटीएफ उसकी सरगर्मी से खोजबीन कर रही है।  कौशांबी जिले में पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं। 
इतने सालों की चुप्पी के बाद जांच एजेंसी को 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस को कवि की याद आई। अब उसकी तलाश में पुलिस, एसटीएफ समेत अन्य एजेंसी जुटी हैं। कुछ दिन पहले ही पीडीए और पुलिस ने कौशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव में स्थित अब्दुल कवि के मकान को ध्वस्त कर दिया था। उसके मकान की दीवारों से भारी मात्रा में असलहे और धारदार हथियार बरामद किए गए थे। इस मामले में उसके परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
 
उसके भाई कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गत दिनों पुलिस ने अब्दुल कवि पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई है। जिले के सभी सार्वजनिक स्थानों बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर कवि के पोस्टर लगाए गए हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat UP