
भाकियू ने मासिक बैठक कर आठ बिदु का सौपा ज्ञापन
स्वतंत्र प्रभात
सोहावल, अयोध्या । तहसील परिसर में भाकियू अराजनैतिक की वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद की अगुवाई में क्षेत्र की जन समस्याओ को लेकर मासिक बैठक हुई। बैठक में दो वर्ष पूर्व आधा दर्जन ग्राम सभाओं को खिरौनी नगर पंचायत में शामिल होने पर मनरेगा में कामगार मजदूरो को काम नही मिलने नहीं मिलने से बेरोजगारी का दंश झेलने वालो को रोजगार देने तथा कोई व्यवस्था नही होने तक बेरोजगारी भत्ता तथा आपदा पीड़ित आवास हीन पात्रों को चिंहित कर नगर पंचायत से आवास सुविधा उपलब्ध कराने का मुद्दा छाया रहा। किसान सचिव ने बताया कि तहसील परिसर में रेलवे स्टेशन तक कच्चे नाले को पक्का बनाने सहित मत्स्य योजना के तहत आपात्रो को तालाबो का नीलामी में आवंटन की जांच कर पुनः पात्र को नीलामी मे आवंटन कराने तमाम शिकायतों के बावजूद अपात्रो के स्थान राशन कार्ड के पात्रो को सूची में शामिल कर लाभ दिलाने विगत एक माह पूर्व दिये जन समस्याओ का निस्तारण नही किया गया।उक्त समस्या को लेकर आज किसान मुखर रहे। आठ सूत्रीय जनसमस्या को हल करने का ज्ञापन नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला को सौपा। मामले में नायब तहसीलदार ने एक माह मे मिलने वाले ज्ञापन संबधित समस्याओं को हल कर लिया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List