आखिर क्यों भारत ने चाइनीज ऐप्स पर लगाया प्रतिबन्ध, विदेश सचिव क्वात्रा ने किया खुलासा

आखिर क्यों भारत ने चाइनीज ऐप्स पर लगाया प्रतिबन्ध, विदेश सचिव क्वात्रा ने किया खुलासा

स्वतंत्र प्रभात 

चीन की भारत के खिलाफ साजिशें रुकने का नाम नहीं ले रहीं। द्विपक्षीय वार्ता के जरिए भारत के साथ विवाद हल करने के दावे करने वाला चीन अक्सर भारत को  नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहता है। यही वजह है कि सुरक्षा के मद्देनजर भारत में कई चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।  इस बीच विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा  ने शनिवार कहा कि गलत सूचनाओं के प्रसार और फर्जी सूचनाओं को रोकने के लिए भारत में चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारतीय विदेश सचिव क्वात्रा रायसीना डायलॉग के आठवें संस्करण के तहत 'शोजटॉपर: करेंसीज ऑफ पावर एंड पर्सुएशन: रिफ्लेक्शंस ऑन द फ्यूचर' पर पैनल चर्चा में  बताया कि चाइनीज लिंक वाले 138 सट्टेबाजी ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स को भारत में प्रतिबंधित और ब्लॉक किया गया है।

चाइनीज ऐप्स पर बैन को लेकर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि गलत और फर्जी सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए भारत में चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।  उन्होंने इस तथ्य की ओर इशारा करते हुए कि तकनीक किस तरह आगे बढ़ने के तरीके को ढाल रही है।  उन्होंने कहा कि  सवाल यह उठता है कि क्या समाज आर्थिक मॉडल पर आधारित है या वह टेक्नोलॉजी को खुले तौर पर अपनाने के लिए तैयार है। क्वात्रा ने आगे कहा कि भारतीय संदर्भ में, मौलिक रूप से जब हम तकनीक को देखते हैं, तो हमारे पास अनिवार्य रूप से बाइनरी फाउंडेशन के 2 सेट होते हैं और भारत में डिजिटल परिवर्तन का पूरा खाका उन पर टिका है।

उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को लेकर सतर्कता जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन ऐप्स में ऐसी सामग्री हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि चाइनीज ऐप्स के जरिए जबरन वसूली की जा रही थी और इस बारे में उनलोगों ने शिकायत की थी जिन्होंने उन संस्थाओं और व्यक्तियों की ओर से चलाए जा रहे मोबाइल ऐप के माध्यम से कर्ज लिया था। बताया जाता है कि इसके जरिए हताश लोगों को ऋण लेने का लालच दिया जाता है और फिर सालाना 3,000 प्रतिशत तक ब्याज बढ़ा दिया जाता है।
 

8th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग  Read More 8th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! इस दिन लागू होगा 8वां वेतन आयोग

 

माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण। Read More माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण।

Haryana: हरियाणा में यह घोड़ा बना चर्चा का विषय, 1 करोड़ की लगी बोली  Read More Haryana: हरियाणा में यह घोड़ा बना चर्चा का विषय, 1 करोड़ की लगी बोली

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel