हैमर थ्रो स्पर्धा में बीएन मिश्रा ने बनाया नया कीर्तिमान 

हैमर थ्रो स्पर्धा में बीएन मिश्रा ने बनाया नया कीर्तिमान 

33.10 मीटर हैमर थ्रो कर दर्ज की जीत - गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंज मेडल किया हासिल

राघवेंद्र मल्ल 
 
पडरौना, कुशीनगर।अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बीएन मिश्रा ने वाराणसी में 11 से 14 फरवरी तक आयोजित 5 वी मास्टर्स राष्ट्रीय खेल के 75 आयु वर्ग हैमर थ्रो की कड़ी स्पर्धा में 33.10 मीटर थ्रो कर नया कीर्तिमान बनाते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में भी सिल्वर मेडल जीत लिया। अंतर्रराष्टीय खिलाड़ी श्री मिश्रा ने कोलकाता के साल्ट लेक और साई स्टेडियम में 14 से 18 फरवरी तक आयोजित 43 वी नेशनल मास्टर्स एथलेटिस चैंपियनशिप में हैमर थ्रो की स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जनपद ही नहीं प्रदेश का नाम बढ़ाया है। श्री मिश्र ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अब तक 14 गोल्ड, 3 सिल्वर, एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ ही राष्ट्रीय, प्रादेशिक प्रतियोगिताओं में अब तक 150 मेडल जीत चुके है। इनके इस शानदार सफलता पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम चंद्र मिश्र, विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार जायसवाल, शिव कुमारी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता दीप नारायण अग्रवाल, डॉक्टर वीके सिंह, डॉ ़अरूण गौतम, डॉक्टर राजीव मिश्र, क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत के उपाध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल, अजय गुप्ता, राजेश तुलस्यान, प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल, डॉ निरेन पांडेय, क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद, अनिल मिश्र, विक्रम अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह, विपुल खेतान आदि ने प्रसन्नता जाहिर की है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel