रौनाही पुलिस ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
स्वतंत्र प्रभात- विजय पाठक
अयोध्या।थाना रौनाही पुलिस को बड़ी सफलता आज हाथ लगी है।अवैध शराब की बड़ी खेप पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद किया है। अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार भी किए गए हैं। मुजफ्फरनगर नंबर की मोटरसाइकिल के नंबर का पकड़े गए ट्रैक्टर में प्रयोग किया जा रहा था।
लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग फिरोजपुर के पास से हुई।जिनके पास अवैध शराब कुल 178 गत्ते मे 5280 बोतल शीशी,जिसमे 960 बोतल,384 हाफ और 3936 पौवा जिसकी क़ीमत लगभग 15 लाख है, को पुलिस ने भी बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा , वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुहेल खां , उपनिरीक्षक रवीश कुमार यादव चौकी प्रभारी सत्ती चौरा, अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल इन्द्रेश यादव, मुकेश यादव, मेराजुल हसन, सुशील कुमार यादव, कांस्टेबल श्याम सुन्दर, धनन्जय कुमार, प्रियेश कुमार, रामप्रवेश यादव को सफलता मिली है।
नरपेन्द्र पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी रूपुरा थाना सूरजगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान व अजय पुत्र बलराज सिंह निवासी मिर्जापुर खेरी थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा बांस बल्ली से लदी ट्राली के अंदर खुफिया बॉक्स में शराब छुपा कर पंजाब से बिहार ले जा रहे थे।जिनको पुलिस टीम ने पकड़ लिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने जानकारी दी कि पकड़े गए आरोपी राजस्थान तथा हरियाणा के रहने वाले हैं।ट्रैक्टर ट्राली का नंबर मुरादाबाद की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल के नाम से पंजीकृत है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List