धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या

धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। हत्या से दहला महरुआ थाना क्षेत्र धारदार हथियार से इतने वार किए गए कि चेहरे की शक्ल ही बिगड़ गई सर पर भी गंभीर घाव देखने को मिले। ऐसी निर्मम हत्या कभी कभार ही देखने को मिलती है। जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। महरुआ थाना क्षेत्र के मंन्सापुर निवासी पंकज कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सर्वजीत सिंह  करौना रोड पर देसी शराब की दुकान के बगल में अपने किराने की दुकान पर पहले की तरह दुकान बंद कर सो रहे थे। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात में सोते समय इतना वार किया गया कि तत्काल मौत हो गई।

खून से टीन शेड से लेकर सड़क तक खून बह रहा था पूरा बिस्तर खून से लथपथ हो चुका था। जिसमें भाई जगदीश सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पुलिस ने पंजीकृत कर लिया है। वही हत्या की खबर को सुनते ही  पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, स्वाट टीम, फॉरेंसिक टीम, सीओ भीटी शुभम कुमार, महरुआ थाना अध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel