आवास के नाम पर प्रधान व सेकेट्री पर लगाये 15हज़ार रुपए लेने का आरोप

 प्रधान व पीड़ित के बीच रुपये की लेनदेन की ऑडियो वायरल

आवास के नाम पर प्रधान व सेकेट्री पर लगाये 15हज़ार रुपए लेने का आरोप

स्वतंत्र प्रभात- महमूदाबाद सीतापुर जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक महमूदाबाद के ग्राम सभा आगेठुवा का है आपको बताते चलें ग्राम आगेठुवा के निवासी ललिता देवी पत्नी रामनरेश ने बताया कि ग्राम प्रधान भगवती प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लालच देकर ₹15000 ले लिए और कहा कि आपका आवास आ जाएगा। आपको बताते चलें पीड़ित का नाम लिस्ट में तो जरूर आया लेकिन उसके बाद उसको अपात्र बता दिया गया जब पीड़ित ने प्रधान से अपने रुपए वापस मांगे तब प्रधान भगवती प्रसाद ने कहा कि आपने मुझे रुपए कब दिए हैं।
 
मीडिया कर्मी जब गांव पहुंचे तक गांव के लोगों ने जमकर प्रधान की शिकायत की झोपड़ियों में रह रहे ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है जिन लोगों के घर दो मंजिल बने हुए हैं उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। इस संबंध में जब मीडिया कर्मियों ने सेक्रेटरी से बात करनी चाहिए तो सेक्रेटरी ने सुबह से शाम तक मीडिया कर्मियों का फोन तक नहीं उठाया उसके बाद मीडिया कर्मियों ने खंड विकास अधिकारी से बात करनी चाही तो उनका नंबर  नॉट रिचिबल रहा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel