यूपी की पूल रेलिंग तोड़ते हुए बिहार में पलट गई ट्रक,बाल बाल बचा चालक

यूपी की पूल रेलिंग तोड़ते हुए बिहार में पलट गई ट्रक,बाल बाल बचा चालक

बिहार बार्डर के पिपरासी थाना क्षेत्र में पलटी ट्रक

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात 

कुशीनगर। जिले के कोतवाली पडरौना क्षेत्र के जरार से बिहार जा रही सड़क पर बीते बुधवार रात्री 9 बजे परसौनी,बिहार गन्ना लोडिंग सेंटर पर जा रही यूपी 53 बीटी 9021 ट्रक की अचानक टाई गार्ड टूटने से फेल हुई स्टेयरिंग के कारण यूपी बिहार बार्डर पर बनी पूल की रेलिंग तोड़ते हुए बिहार बार्डर पिपरासी थाना सीमा की लगी बोर्ड तोड़ते हुए ट्रक सड़क से उतर कर नीचे पलट गई,शुक्र हैं की रात का मामला था वर्ना दिन का होता तो कोई बड़ी हादसा हो सकती थी इस लिए कि दोनो तरफ से लोगों का आना जाना लगा रहता है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel