.jpg)
धन्य है वे जिनके रूह में विकास दौड़ती हैं उनको यूपी बिहार की जनता नमन करती हैं
इंडो नेपाल बार्डर वाल्मीकि नगर में भंसार का केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया उद्घाटन
ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात
ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार
कुशीनगर। बहुप्रतीक्षित मांग जटहां बगहा गंडक नदी पर पूल सह सड़क मार्ग निर्माण मांग को लेकर के बिहार में कवायद जारी है। बीते दिनों 9 जनवरी 2023 को भारत नेपाल भंसार का उद्घाटन अवसर पर वाल्मीकि नगर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से बिहार राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे व बगहा बिहार विधायक राम सिंह ने जटहां बगहा गंडक नदी पर पूल सह सड़क मार्ग निर्माण कार्य हेतु जिस शिद्दत से पूल निर्माण कार्य हेतु मुद्दा को उठाते हुए मांग किया वह काबिले तारीफ है एक ऐसे जनप्रतिनिधि जिनके रूह में यूपी और बिहार के दोआव में घूट घूट कर जी रहे लोगों की भलाई और विकास दौड़ता है जिनमें पिछड़े क्षेत्र और जनता का खयाल रहता हैं ऐसे महापुरुष को कुशीनगर जिले के विधान सभा पडरौना/खड्डा/रामकोला कसया की जनता सहित बगहा गंडक नदी पूर्व विधान सभा वाल्मीकि नगर क्षेत्र के धनहा मधुबनी दहवा पिपरासी की लाखों जनता बारंबार नमन वंदन अभिनंदन प्रणाम करती है।
About The Author
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List