यूपी दिवस 24 से 26 जनवरी 2023 से बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा

यूपी दिवस 24 से 26 जनवरी 2023 से बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा

स्वतंत्र प्रभात 
 
गोरखपुर। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मंडलायुक्त  सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश  सहित प्रदेश के समस्त  जनपदों के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किये कि यूपी  दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ 24 जनवरी से 26 जनवरी 2023 तक अपने-अपने जनपदों में मनाये।उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में भव्य आयोजन किए जाएंगे। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने यूपी दिवस के आयोजन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कमिश्नर डीएम को दिशा निर्देश  दिए।
 
मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश के समस्त जिलों के कमिश्नर जिलाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्देशित किया गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश को निर्देशित किया कि यूपी दिवस को 24 से 26  जनवरी 2023 तक बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाए। राज्य स्तरीय समारोह लखनऊ के अवश शिल्प ग्राम में होगा। उन्होंने इस आयोजन में सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
 
संस्कृति विभाग की ओर से प्रत्येक जिले को आयोजन के लिए 3 लाख रुपये का बजट दिया जाएगा। यूपी दिवस के अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग, एमएसएमई एवं स्वयं सहायता समूहों की ओर से ओडीओपी के स्टाल लगाकर उत्पादों का विक्रय एवं प्रचार-प्रसार किया जाएगा।  सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। खेल विभाग की ओर से खो-खो, कबड्डी, शूटिंग बॉल, बालीबाल बाल, क्रिकेट, टेनिस, दौड़, बाधा दौड़ प्रतियोगिताएं की जाएगी।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel