
किरतापुर तालुका कुम्हारुआ में मजदूर के ठेकेदार ने हड़पे ₹2 लाख 88 हज़ार, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव किरतापुर तालुका कुम्हारुआ के मजदूर के ठेकेदार ने 2 साल की मजदूरी के ₹288000 हड़पे, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।
स्वतंत्र प्रभात
शाहजहांपुर- जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव किरतापुर तालुका कुम्हारुआ निवासी शिवनंदन पुत्र ओमपाल ने आज थाना जलालाबाद में तहरीर देकर बताया कि थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के गांव चंपत पुर निवासी लखवीर पुत्र अरविंद व गुड्डू उनको 12000 महीने के हिसाब से मजदूरी करने के लिए गुजरात में ले गए, गुजरात में उन्होंने 2 साल काम कराया।पीड़ित को इस बीच घर भी नहीं आने दिया,पीड़ित ने फोन से सारी जानकारी अपने परिजनों को बताई।
पीड़ित के पिता ओमपाल ने,10000 उसके खाते में डाले तब जाकर वह 6 जनवरी 2023 को अपने घर लौट सका,पीड़ित लेबर युवक के 2 साल के हिसाब से 2लाख 88000 की मजदूरी ठेकेदार ने हड़प ली और जब उससे पैसों की मांग मजदूर करता हैं तो वह जान से मारने की धमकी भी देता है,पीड़ित ने पुलिस से मजदूरी के पैसे दिलाए जाने की गुहार लगाई ।वहीं पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई की बात कही
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List