बकाया भुगतान की मांग को बजाज मिल पर किसानों का धरना’


सहारनपुर (नागल)- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन वीएमसिँह के बैनर तले क्षेत्र के किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर  गाँगनौली बजाज चीनी मिल  गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। 
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन से जुड़े किसान गांगनोली स्थित बजाज चीनीमिल पहुंचे और मिल प्रबंध तंत्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मिल गेट पर धरना शुरू कर दिया।


धरना स्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष सुखबीर सिंह ने कहा कि बजाज शुगर मिल प्रबंधन तंत्र अपनी हठधर्मिता पर उतारू है। गन्ना भुगतान न होने से किसान आज भुखमरी के कगार पर है तथा उसे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीते सत्र का बकाया गन्ना भुगतान न होने तक किसानों का धरना लगातार जारी रहेगा।

इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष विशु त्यागी, नवाब प्रधान, अनुज चौधरी, चरण सिंह प्रधान, जितेंद्र चौधरी, शक्ति प्रधान, लोकेश राणा, अच्छन यादव, वीरेंद्र यादव, संजय त्यागी, बॉबी त्यागी, चंदन त्यागी आदि रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP