सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप प्रधान ने कार्यवाही की मांग की

स्वतंत्र प्रभात 
उन्नाव एक ओर जहां लोगो को रोजगार नही मिल रहा बेरोजगारी देश में बड़ी समस्या बनी हुई है वही ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले कामों में भी अब मशीनों से काम करने पर अड़े ग्राम प्रधान की तानाशाही रवैया सामने आया। आपको बताते चलें कि बांगरमऊ तहसील अंतर्गत ब्लॉक गंज मुरादाबाद के ग्राम लक्ष्मी खेड़ा रूरी सादिकपुर के ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने पहले गांव में नाली निर्माण के लिए जेसीबी से नाली खुदाई कार्य शुरु कर दिया जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा आधे गांव में दोनो तरफ और बाकी स्थान पर एक तरफ नाली निर्माण के लिए खुदाई कार्य करा दिया।
 
जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उल्टे ग्राम प्रधान विनोद ने गांव के ही राम विलास पुत्र छेदी, सरवन और संतोष कुमार के ऊपर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए बेहटा मुजवार थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। एक और ग्राम प्रधान की दबंगई से ग्राम वासी परेशान है वही ग्राम प्रधान उल्टे आरोप लगाकर गांव वालों को पुलिस से परेशान करा रहे हैं।

About The Author: Abhishek Desk