
ग्राम पंचायत मैगलगंज में उखड़ने लगी भ्रष्टाचार की परत दर परत
फर्जी नाम दर्ज कर लेवरी के नाम लाखो डकारे जाने का मामला
On
स्वतंत्र प्रभात
लखीमपुर खीरी- विकासखंड पसगवा कि भ्रष्टाचार के सिरमौर बने ग्राम पंचायत मैगलगंज में फर्जीवाड़ा एवं बाजार में उपलब्ध दर से अधिक दर पर सामान क्रय किया जाना दिखाकर लाखों रुपए का गोलमाल कर लिए जाने की चर्चा आम होने के बावजूद विकास खंड स्तरीय अधिकारी कानों में तेल डाले बैठे हैं ग्राम पंचायत से लेकर विकासखंड होते हुए जिला स्तरीय जिम्मेदारों तक पहुंच रहे चढ़ावा के चलते घोटाले की सिरमौर बनी ग्राम पंचायत मैगलगंज के ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर कार्यवाही की कौन कहे आज तक जांच कराया जाना भी उचित नहीं समझ रहे खंड विकास अधिकारी पसगवा
गौरतलब हो कि 15 में वित्त एवं मनरेगा तथा ग्राम निधि के बजट में हुई घपलेबाजी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं लोगों की जुबानी सत्य माने तो 15वें वित्त से महज लेवरी के नाम पर कयूम खान को लाखों रुपए दिया जाना दर्ज कागजात है जबकि कयूम खान एसके ट्रेडर्स फर्म के प्रोपराइटर हैं एसके ट्रेडर्स फर्म के नाम फर्जीवाड़ा करके कई लाख रुपए निकालकर गवन कर लिए जाने का मामला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है
डंके की चोट पर किए गए भ्रष्टाचार की बात करें तो मैगलगंज कस्बे में संचालित एक प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षण कार्य में कार्य संलग्न व्यक्ति दीपक शर्मा का नाम मजदूरी में भरकर भारी सरकारी धनराशि निकाली गई और हड़प ली गई ऐसे कई अन्य नाम हैं जिनका नाम लेबरी में दर्ज कर धन निकाल लिया गया और आपस में बंदरबांट कर लिए जाने का मामला अंदर खाने तूल पकड़ता जा रहा है ग्रामसभा में कागजी घोड़े दौड़ा कर विकास की गंगा महज कागजों तक ही सीमित रहे हकीकत के धरातल पर ग्राम पंचायत में काम शायद ही लोगों को दिखाई पड़ रहा हो
मामला चौक पर निर्माण का हो या फिर ठेलिया खरीद का हो सब ओवर रेटिंग दिखाई देगी नल रीबोर का मामला हो या फिर कूड़ेदान खरीद का हो हर कदम पर भ्रष्टाचार एवं सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सुरसा जैसे मुंह खोले खड़ा दिखाई पड़ेगा पता नहीं क्यों खंड विकास अधिकारी पसगवा को सब कुछ ठीक-ठाक नजर आ रहा है जो आज तक जांच कराने से बचते नजर आ रहे हैं यदि मातेश्वरी के नाम निकाले गए सरकारी माल की करा ली जाए जांच तो भारी फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार का खुलासा सामने आएगा दीपक शर्मा भ्रष्टाचार एवं फर्जी वाला के जीते जागते उदाहरण हैं
यदि पब्लिक स्कूल एवं उपस्थिति पंजिका एल आर पब्लिक स्कूल का तो दीपक शर्मा की हकीकत खुलकर सामने आ जाएगी और स्पष्ट हो जाएगा मैगलगंज ग्राम पंचायत में किस कदर भ्रष्टाचार की गंगा बहाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है यह तो महज भ्रष्टाचार की एक बानगी भर है यदि मुख्य विकास अधिकारी या जिला पंचायत राज अधिकारी कराएं जांच टीम गठित कर उच्च स्तरीय जांच तो मैगलगंज कस्बे में भारी सरकारी धन के गमन एवं फर्जीवाड़ा किए जाने के मामलों का पर्दाफाश होना तय है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

22 Mar 2023 11:34:34
नयी दिल्ली। साल 2019 में चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस की महामारी ने देखते ही देखते पूरी दुनिया को...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List