कुशीनगर : ट्रक की चपेट में आए तीन भैसो की मौत

ऑनलाइन न्यूज डायरी स्वतंत्र प्रभात 

छितौनी, कुशीनगर। हनुमानगंज थाने क्षेत्र के पनियहवा पूल निकट बुधवार को शाम 7 बजे एनएच 727 मार्ग पर ट्रक के चपेट में आने से तीन भैसो की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि पनियहवा निवासी पशुपालक मालक निषाद पुत्र मोतीलाल करीब 7 बजे शाम को सरेह से भैंस लेकर लौट रहा था कि पनियहवा तरफ से बिहार जा रही ट्रक नंबर यूपी 53 सीटी 6785 के चपेट में आ गई। जिसमें मौके पर तीनो भैसो की मौत हो गयी हैं, मौके से ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया और हनुमानगंज थाने को सूचना दिया। तत्काल थानाध्यक्ष मय पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी लेते हुए ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने आए और विधिक कार्यवाही में जुट गए। घटना में मरे तीन भैसो की कीमत करीब एक लाख बताई जा रही हैं।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel