अनियंत्रित बोलेरो बनी जान की दुश्मन

अनियंत्रित बोलेरो बनी जान की दुश्मन

 

जलालपुर अम्बेडकर नगर। चाय की चुस्की लेना युवक को महंगा पड़ गया बदले में जान गवानी पड़ गई। राज कुमार S/O राजाराम , जमुना प्रजापति  चाय की चुस्की जलालपुर फुलवरिया रोड पर कोटवा के पास पेट्रोल पंप के सामने ले रहे थे, उसी समय कोटवा गांव से आती हुई एक बोलेरो मेन रोड पर आई और वह अनियंत्रित हो गई, जिसके फलस्वरूप राजकुमार और जमुना प्रजापति दुर्घटनाग्रस्त हो गए। राज कुमार S/O राजा राम निवासी कोटवा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और जमुना प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है।

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  सी ओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि घटना उस समय हुई जब लोग सुबह-सुबह चाय की चुस्की ले रहे थे, उसी समय कोटवा गांव से आने वाली सड़क से एक बोलेरो रोड पर आई और वह अनियंत्रित हो गई जिसके कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गई । बोलेरो गाड़ी पुलिस ने कब्जे में ले ली है और घटना करने वाले अभियुक्त की  खोज-बीन की जा रही है और अभियुक्त के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है । शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष