मिलडेमिल के राशन के हेराफेरी को लेकर प्रधानाध्यपक और कोटेदार में मारपीट बवाल

आरोपी कोटेदार के खिलाफ कार्यवाई नही हुई तो पठन पाठन से विरद होंगे शिक्षक,  

 मिलडेमिल के राशन के हेराफेरी को लेकर प्रधानाध्यपक और कोटेदार में मारपीट बवाल

स्वतंत्र प्रभात 
 
सिकरीगंज गोरखपुर मंगलवार को विकास खण्ड उरुवा के प्राथमिक विद्यालय बढ़यापार द्वितीय में कोटेदार द्वारा स्कूल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। जिसमे प्रधानाध्यापक सर्वेश पाठक  ने सिकरीगंज पुलिस तहरीर देकर बताया कि कोटेदार मदन गुप्ता से हमने एमडीएम के राशन के लिए पिछले तीन-चार दिन से मांगा जा रहा है। लेकिन कोटेदार द्वारा एमडीएम का राशन नही दिया जा रहा है।
 
जिसके बाद मंगलवार को अपने पुत्र के साथ मिलकर विद्यालय में तोड़फोड़ किया और एमडीएम का अभिलेख भी फाड़ दिया। बच्चों को जातिसूचक गाली देते हुए कहा कि बच्चो को खाने के लिए राशन नही देंगे। इनके परिवार के लोगों को प्रधानी में हमारे प्रत्यासी को वोट नही दिया।  चूल्हा आदि भी तोड़ दिया।मेरे साथ भी मारपीट करते हुए मेरे गले की चेन और 23हजार रुपये नगद छीन लिया। और धमकी देते हुए कहा कि तुम्हे नौकरी नही करने देंगे। और आना जाना भी दूभर कर देंगे। 
 
थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजकुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित शिक्षक द्वारा तहरीर दी गई है। तहरीर के मुताबिक मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्यवाई करेगी आरोपीकोटेदार के खिलाफ कार्यवाई नही हुई तो पठन पाठन से विरद होंगे शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक संघ उरुवा के मंत्री रवि प्रकाश,संजय शुक्ला, परवीन पांडेय,संजय सिंह,शैलेन्द्र शुक्ला आदि ने सँयुक्त रूप से थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजकुमार सिंह से मिलकर आरोपी कोटेदार व उसके पुत्र के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग करते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक सर्वेश पाठक को मारने पीटने वाले कोटेदार उसके पुत्र के खिलाफ कार्यवाई नही हुई तो शिक्षक पठन पाठन से विरद होंगे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel