पाकिस्तान की घिनौनी हरकत: BSF के जवानो ने दिया मुंहतोड़ जवाब
स्वतंत्र प्रभात
उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने सीमा पार के अपने समकक्षों के सामने ‘‘विरोध दर्ज'' कराने का फैसला किया है और उसके लिए शनिवार को अनूपगढ़ सेक्टर में फ्लैग मीटिंग बुलायी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सबसे पहले अपराह्न दो बजे उन‘‘बीएसएफ जवानों पर'' 6-7 राउंड गोलीबारी की, जो ‘किसान गार्ड' के रूप में सीमा बाड़ के आगे तैनात थे, जिसका उद्देश्य उनके क्षेत्र में खेतों में काम करने वाले पांच स्थानीय किसानों की सुरक्षा करना था।
उन्होंने कहा, "जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ 'किसान गार्ड' दल ने पाक रेंजर्स पर लगभग 18 राउंड गोलीबारी की।" प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर में हुई इस घटना में बीएसएफ या किसानों को कोई हताहत नहीं हुआ है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के मोर्चे पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच गोलीबारी का यह बिरला मामला है। अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा गुजरात, पंजाब और जम्मू से भी गुजरती है।
Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब

Comment List