जीएसटी टीम की लगातार छापेमारी से गौरा चौकी बाजार में मचा हड़कंप पसरा सन्नाटा

जीएसटी टीम की लगातार छापेमारी से गौरा चौकी बाजार में मचा हड़कंप पसरा सन्नाटा

स्वतंत्र प्रभात
 
गौरा चौकी/गोंडा पिछले कई दिनों से चल रही जीएसटी टीम की छापेमारी से गौरा चौकी बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है आज सुबह होते ही जैसे ही जीएसटी टीम की अफवाह फैली ज्यादातर दुकानदार शटर गिरा कर भाग निकले l जीएसटी टीम की लगातार चल रही छापेमारी से अब बड़े शहरों के साथ छोटे-छोटे कस्बों की बाजारों पर भी असर दिखने लगा है शुक्रवार को सुबह जैसे ही गौरा चौकी बाजार मे जीएसटी टीम की छापेमारी की अफवाह फैली सभी दुकानदारों ने अपने-अपने दुकानों का शटर गिरा दिया l
 
इन दुकानदारों में लकड़ी, फर्नीचर , स्क्रैप,  परचून, तेल, हार्डवेयर एवं जनरल स्टोर की दुकान में शामिल है l जीएसटी टीम के कई दिनों से चल रही इस छापेमारी से अब दुकानदारों के अलावा ग्राहक भी परेशान हो रहे हैं l दिसंबर माह में चल रहे वैवाहिक समारोहों में लोगों को खान-पान का सामान लेने में अब रात का सहारा लेना पड़ रहा है l बाजार में कुछ दुकानदार आधा शटर खोलकर सामान बेच रहे हैं तो कुछ लोग रात में सामान दे रहे हैं l
 
नाम न बताने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया कि सरकार छोटे एवं लघु व्यापारियों को तंग कर रही है बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही है और लघु व्यापारियों को तंग कर उनका रोजी-रोटी छीन रही है lजबकि जीएसटी टीम के अधिकारियों का कहना है कि कई व्यापारी रिटर्न संबंधित डाटा मे घालमेल कर बड़े पैमाने पर कर चोरी कर रहे हैं l

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel