चार दिन बाद भी विधवा महिला के कातिलों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

चार दिन बाद भी विधवा महिला के कातिलों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

स्वतंत्र प्रभात
 
भीटी अंबेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सया गांव में बीते चार दिसंबर को सिंगारा देवी 65 वर्ष पति स्वर्गीय श्यामलाल उर्फ चिनगी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई काफी खोजबीन के बाद गन्ना काटने जा रहे मजदूरों ने संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत के मेंड़ पर अर्द्ध नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ था। उसके शरीर पर कई जगह घाव के निशान मिले थे लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी भी तह तक नहीं पहुंच पाई है। यह छोटी घटना नहीं है इससे पहले भी वहां कई बार घटना हो चुकी हैं।
 
बीते वर्ष सया सेनपुर के बीच में पेड़ से लटकती हुई लाश मिली थी वह मामला भी संदिग्ध ही था लेकिन यह नई घटना होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। करीब आधा दर्जन लोगों को उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी तक किसी भी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाई है।इस विषय पर जब थाना अध्यक्ष राजीव यादव से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला खुल चुका है। छः में से दो लोग पूर्ण रूप से इस घटना में शामिल हैं। लेकिन अभी भी पूछताछ जारी है और जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर जेल भेज दिया जाएगा।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel