लग्जरी गाड़ी की चोरी कर बिक्री करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

लग्जरी गाड़ी की चोरी कर बिक्री करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात 

शाहजहांपुर । थाना पुवाया पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।  पुवायां पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली से लग्जरी गाड़ियों की चोरी करके अन्य प्रदेशों में बेच दिया करते थे। आपको बता दें कि शाहजहांपुर पुलिस ने मेरठ के शैलेंद्र कुमार और मुजफ्फरनगर के जाहिद अंसारी को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर और एक ब्रेजा कार बरामद की है दोनों ही कार चोरों ने दिल्ली से चोरी की थी। पूछताछ में पुलिस के सामने और भी गिरोह के सदस्यों के नाम सामने आए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं

साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बताया कि इनकी निशानदेही पर और भी लग्जरी गाड़ियां मिलने की संभावना है।  बड़े शहरों से लग्जरी गाड़ियों को चोरी करता है और आसपास के प्रदेशों में बेच देता है जहां पर यह आपस में मिलने वाले मुनाफे को बांट लेते हैं। शाहजहांपुर पुलिस को मिली सफलता से यह अनुमान लगाया जा रहा है

कि दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों में अब लग्जरी गाड़ियों की चोरी पर लगाम लग सकती है। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। विशाल और शैलेंद्र से मिली जानकारी पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Haryana: हरियाणा में HKRN कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 20 दिनों के भीतर करवाना होगा ये काम  Read More Haryana: हरियाणा में HKRN कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 20 दिनों के भीतर करवाना होगा ये काम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel