शेयर एंड केयर संस्था द्वारा कराया गया ग्यारह जोड़ों का विवाह

गरीबों के बने मसीहा,दस वर्षो से गरीब अभिभावकों के बच्चों की करा रहे है शादी

शेयर एंड केयर संस्था द्वारा कराया गया ग्यारह जोड़ों का विवाह

स्वतंत्र प्रभात 

 

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

मिर्जापुर।रविवार को  डैफोडिल्स स्कूल लोहिया तालाब के प्रांगण में स्कूल के डाइरेक्टर अमरदीप सिंह और अपराजिता सिंह ने शेयर एंड केयर के बैनर तले  ग्यारह निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया। डाइरेक्टर द्वय अपनी पुत्री साहिबा सिंह के जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष निर्धन कन्याओं का विवाह कराने की परंपरा निभा रहे  हैं।


इस अवसर पर विंध्याचल मंडल के डी आई जी, स्कूल की चेयर पर्सन डा० टी भाटिया, श्रीमती सैनी, साहिबा सिंह, काशिका सिंह, डि० निर्मल कौर दुआ, इनरह्वील क्लब की सदस्या तथा नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। स्कूल की तरफ से सभी वर - वधुओं को उपहार स्वरूप विभिन्न वस्तुएं प्रदान की गईं।

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

 

डैफोडिल्स स्कूल उत्कृष्ट शिक्षा के साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रहता है। अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम में समय समय पर सहयोग देना हो या कंबल वितरित करना हो या कोई आपदा का समय हो अमरदीप सिंह दिल खोलकर सहायता के लिए आगे खड़े रहते हैं। 

नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

 

विंध्याचल में वाटर कूलर और ह्वील चेयर की सुविधा भी इन्होंने मुहैया कराई है। राष्ट्रपति से पुरस्कृत पं० डॉ० रामलाल त्रिपाठी ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया. इस वर्ष सितारा, कुंती, विपुल कुमारी, सरोजा, सतना, बेबी, प्रीती, मनीषा और 


काजल सहित कुल ग्यारह कन्याओं का विवाह कराकर नये जीवन के लिए शुभ आशीष दिया। इस अवसर पर प्रत्येक वर - वधू के यहाँ से 25- 25 परिजन आए थे। उनके नाश्ते और भोजन का भी प्रबंध स्कूल की तरफ से किया गया था।


विवाह के रस्म रिवाज धूमधाम से निभाए गए. सभी ने विवाहोत्सव का भरपूर आनंद उठाया।बतादें कि सामूहिक विवाह की यह परंपरा 2010 से चल रही है। अब तक लगभग एक सौ कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है।

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel