चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने शुरू की आईसीएआर एक्रीडिटेशन की तैयारी
कल्टीवेशन निकालकर नवीनतम तकनीक किसानों तक पहुंचाने का काम करेंगे
On
स्वतंत्र प्रभात
सीतापुर 1 दिसंबर 2022 बख्शी का तालाब स्थित चंद्रभान गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय जो लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ से सहयुक्त कृषि महाविद्यालय है । जिसमें कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के
लिए 1995 से बीएससी ऑनर्स (कृषि) की शिक्षा दी जा रही है तथा वर्ष 2012 से एमएससी (कृषि) की शिक्षा दी जाती है। महाविद्यालय के हाजीपुर स्थित कृषि फार्म पर परास्नातक कृषि के छात्र-छात्राओं द्वारा नवीनतम कृषि तकनीकी का प्रयोग करते हुए
उन्नतशील खेती करने पर शोध किया रहा है। चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आइक्यूएसी के संयोजक डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कृषि फार्म पर किसानों को नवीनतम तकनीक की जानकारी दी जाती है
साथ में छात्र-छात्राओं द्वारा शोध ट्रायल लगाए जा रहे हैं, शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए छात्र -छात्राओं तथा उनके अभिभावकों से फीडबैक भी लिया जा रहा है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त सामान्य अध्ययन की कोचिंग भी चलाई जाती है।
महाविद्यालय के हाजीपुर कृषि फार्म पर छात्र -छात्राओं को छोटे-छोटे जमीन के भूखंड आवंटित किए गए हैं जिसमें छात्र- छात्राएं स्वयं फसलें उगायेंगे और उनका कॉस्ट आफ चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने शुरू की आईसीएआर एक्रीडिटेशन की तैयारी।
महाविद्यालय शीघ्र ही भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा एक्रीडिटेशन कराने की तैयारी में जुटा हुआ है भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा एक्रीडिटेशन कराने से शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी और छात्र -छात्राओं को शोध के साथ-साथ में
वैल्यू एडेड कोर्सों को पढ़ने का और मौका मिलेगा। विद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने बताया कि आईसीएआर एक्रीडिटेशन की तैयारियां चल रही हैं सप्ताहिक बैठके महाविद्यालय में की जा रही हैं, शीघ्र ही भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को
पत्रावली भेजकर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आईसीएआर एक्रीडिटेशन कमेटी के कोऑर्डिनेटर डॉ योगेंद्र कुमार सिंह, आइक्यूएसी के संयोजक डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह समिति के सदस्य डॉ कमलाकांत, डॉ सुधीर कुमार रघुवंशी
डॉ गुरमीत सिंह भाटिया, डॉ राजीव कृष्ण बाजपेई, मनोज कुमार सिंह, डॉ एस सी चंदा डॉ सुधाकर सिंह, डॉ जसकरन सिंह, डॉ लल्लन प्रसाद यादव, डॉ उरूज आलम सिद्दीकी एवं डॉ ए के मिश्रा उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 19:15:24
SSY: अगर आपके घर में एक छोटी बिटिया है और आप उसकी शिक्षा या शादी को लेकर चिंतित हैं, तो...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List