भदफर चौकी इंचार्ज निर्मल कुमार तिवारी की क्षेत्रवासी कर रहे प्रशंसा

चौकी इंचार्ज निर्मल कुमार तिवारी के कार्यों की क्षेत्रवासी कर रहे हैं

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
भदफर सीतापुर आपको बताते चलें पुलिस का एक चेहरा आया सामने जिसकी क्षेत्रवासी व ग्रामवासी कर रहे हैं प्रशंसा क्षेत्र में खुशियों का माहौल चोर,डकैत ,जैसे जघन्य अपराधों वाले चौकी इंचार्ज से डरने लगे है l
 
 
 
लहरपुर के अंतर्गत भदफर चौकी लखीमपुर- बस्ती मार्ग हाईवे पर सीतापुर का बॉर्डर पड़ता है उसी हाईवे पर चौकी स्थित है जब से तेज तर्रार चौकी इंचार्ज भदफर निर्मल कुमार तिवारी चौकी पर आए हैं, तब से क्षेत्र व ग्रामवासी चौकी इंचार्ज की कर रहे हैं
 
 
प्रशंसा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूत्र यह भी बताते हैं की चौकी पर कोई भी प्रार्थना पत्र लेकर जाता है चौकी इंचार्ज स्वयं जाकर उसका तुरंत न्याय संगत निस्तारण करवाते हैं जब से चौकी इंचार्ज चौकी पर आए हैं तब से
 
 
चोरी ,डकैती ,भैंसा चोरी ,मार-पीट आदि जैसे जघन्य अपराध कम होते जा रहे हैं चौकी इंचार्ज हाईवे पर जो संदिग्ध वाहन निकलते हैं उन वाहनों को रुकवा कर के चेकिंग करके पूरे कागज देख कर वाहनों को छोड़ते हैं।
 
 
भदफर चौकी इंचार्ज निर्मल कुमार तिवारी को सूचना मिली कि लखीमपुर - बहराइच हाईवे पर पेट्रोल पंप दंडपुरवा के पहले हाईवे के किनारे 2 गोवंश चोटिल अवस्था में पड़े हैं चौकी इंचार्ज अपने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर देखा 1 गोवंश मृत अवस्था में रोड के
 
 
किनारे पड़ा था उस गोवंश को गड्ढा खोदवा करके दफना दिया ,दूसरा गोवंश चोटिल अवस्था में पड़ा था बाबू साईं के मकान के समीप, डॉक्टर को बुलवा कर गोवंश का इलाज करवायाlक्षेत्र में  प्रशंसाl 
 
 
जब इस संबंध में चौकी प्रभारी निर्मल कुमार तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया हमारा दायित्व बनता है क्षेत्र में रोज रात में दस्त लगाना और चौकी क्षेत्र के लोगों का न्याय संगत फैसला करना l
 
 
 
 
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP