
जमीनी हकीकत देखने के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण
पंचायत भवन मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत पहुचकर पेयजल के लिये बनी पानी की टंकी का निरीक्षण
On
स्वतंत्र प्रभात
त्रिवेदीगंज बाराबकी । ग्राम पंचायतों मे प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा काराए जा रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखने के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा शुक्रवार को त्रिवेदीगंज ब्लाक
के पंचायतो का औचक निरीक्षण किया और विकास कार्यो की स्थित का भौतिक सत्यापन किया । और सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
इस दौरान ग्राम पंचायत तेजवापुर पहुंचकर सार्वजनिक शौचालय की स्थित का जायजा लिया जहां पर पाइप टूटा हुआ था और अधूरा इंटरलॉकिंग कार्य देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधान व पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए फटे हुए
पाईप तत्काल सही कराते हुए अधूरे कार्यों को तत्काल पुरा करवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा की विकास कार्यो मे लापरवाही व कोताही कतई बर्दास्त नही की जायेगी । उन्होंने कहा कि गांव मे साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान दे सड़क व
आबादी के पास कूडा कचरा मलमूत्र का ढेर नही लगना चाहिये। इसके अलावा नालियो की नियमित सफाई रखते हुए साफ सफाई व्यवस्थाचुस्त दुरुस्त रखने के दिशा निर्देश दिये इसके बाद मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत पहुचकर पेयजल के लिये
बनी पानी की टंकी का निरीक्षण किया । इसके संचालन की जानकारी प्रधान व पंचायत सचिव से ली इसके बाद पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण कर मौके पर भौतिक सत्यापन किया, जहां पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त मिली।
प्रधान व पंचायत सचिव पवन गौतम द्वारा बेहतरीन तरीके से काराए गये कार्यों को देखकर वह काफी संतुष्ट दिखे । इसके अलावा अन्य विकास कार्यो की जानकारी करने के बाद वह जिला मुख्यालय वापस चले गये ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

30 Nov 2023 21:31:41
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज ब्यूरो। , कहा "मछली पकड़ने के अभियान" पर है ईडी मद्रास उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी करते...
अंतर्राष्ट्रीय

30 Nov 2023 22:34:18
स्वतंत्र प्रभात महराजगंज। भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से आए दिन बड़े पैमाने पर मुर्गे की तस्करी हो रही है। भारतीय...
Comment List