प्रमुख सचिव को जनप्रतिनिधियो ने लिखा पत्र
पिटाई के कारण हुई मौत का है प्रकरण
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।जिले के अन्तर्गत थाना बेवाना के पुलिस द्वारा ग्राम जमालपुर निवासी राम प्रवेश दलित उम्र 20 वर्ष को पीटने से 30 नवंबर 2022 को मृत्यु हो गई।वह अपने जीजा बेवाना खास राजमणि के यहां आया हुआ था।हम सभी लोग प्रमुख सचिव गृह विभाग संजय प्रसाद से मांग करते हैं कि इस प्रकरण की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध धारा 302 के अंतर्गत हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये तथा मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपए तथा मृतक के आश्रित को एक सरकारी नौकरी दी जाये।बीते चार महीने के अंतर्गत दलितों पर कई घटनाएं हो चुकी चाहे अंबेडकरनगर थाना जलालपुर के वाजिदपुर की घटना हो या फिर वर्तमान घटना हो पुलिस बर्बरता यह दर्शाता है कि पुलिस अधीक्षक का अंकुश पुलिस पर से उठ गया है।
अगर इस प्रकरण में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं होती है तो इन मुद्दों को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा तथा आगामी पांच दिसम्बर को विधान सभा सत्र के दौरान इस प्रकरण को उठाया जायेगा।इस आशय की जानकारी पूर्व सांसद व आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त ने दी है।पत्र के माध्यम से पूर्व मंत्री अकबरपुर के विधायक राम अचल राजभर,पूर्व मंत्री व कटेहरी के विधायक लालजी वर्मा,पूर्व सांसद व आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त,रानीगंज के विधायक डॉक्टर आर के वर्मा ने यह मांग की है।
Comment List