
बालिका से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी ग्रामीणों ने जमकर की धुलाई
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।
मोबाइल बनाने की दुकान करने वाला युवक दुकान के अंदर नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करते पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने जमकर धुलाई कर पुलिस को सौंप दिया पुलिस ने बालिका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया।मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र का है। बालिका की मां ने बताया कि मेरी लगभग 14 वर्षिय लड़की ग्राम कमनापुर स्थित मोबाइल की दुकान पर मोबाइल बनाने हेतु धीरज पुत्र पांचू को दे आयी थी।धीरज ने बीते 30 नवम्बर को मोबाइल बनाकर देने की बात कही थी। जब 30 नबम्बर को लड़की मोबाइल की दुकान पर पहुंची तो धीरज ने दुकान के अंदर बुला लिया जैसे ही लड़की दुकान के अंदर गयी।
बाहर खड़े धीरज के दो सहयोगी पप्पू पुत्र विष्णु निवासी ग्राम सैद्वारा व सुधाकर पुत्र शिवपूजन निवासी भड़सारी ने दुकान का शटर बाहर से बन्द कर दिया।अंदर धीरज लड़की को गाली धमकी देते हुए अश्लील हरकत करने लगा लड़की के चिल्लाने पर आसपास खेत मे काम कर रहे लोगों ने पहुंच कर लड़की को दुकान से बाहर निकाला और धीरज की जमकर धुनाई कर दी।सूचना पर लड़की की माँ ग्राम प्रधान के व अन्य लोगो के साथ मौके पर पहुंची और धीरज को 112 पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने धारा 354 क ,342, 504, 506 आई पी सी व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर धीरज का चालान न्यायालय कर दिया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List