
कोतवाली के बगल में दिनदहाड़े चोरी करते चोर को दुकानदारों ने दबोचा
कुशवाहा थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम ढोरही, सूरजनगर हैं
On
स्वतंत्र प्रभात
कुशीनगर जिले के भीड़भाड़ वाली शहर पडरौना नगर भी चोरों से मुफीद नहीं हैं, चोर निर्भीक होकर दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं और जो पुलिस हैं वह अपना काम कर रही है। इसी घटना से अंदाजा लगाया जा सकता हैं
कि पडरौना शहर के कोतवाली थाना से महज सौ मीटर पूरब मुख्य सड़क पर नगरपालिका परिषद की दुकानें हैं जिसमे पाना मसाला आदि का थोक दुकान किए संजय चौरसिया पुत्र हरेंद्र चौरसिया सोमवार की
सुबह करीब 9 बजे दुकान छोड़कर के सामने पेशाब करने गए जब लौटे तो देखे एक व्यक्ति दुकान से पैसा लेकर भाग रहा हैं, शोर मचाना शुरू किया तो शोर सुनकर भाग रहा चोर को कई दुकानदारों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और जब उसकी जेब तलाशी किए तो
उसके जेब से ₹ 1300/ मिला संजय चौरसिया ने बताया कि पूछताछ में अपना नाम मुकेश
इस दौरान दुकानदारों की जमी भीड़ को देखकर कोतवाली की सिविल ड्रेस में पुलिस पहुंच गई और स्मार्ट चोर को सुरक्षित करते हुए कोतवाली थाने में लेकर चली गई।
दुकानदार संजय चौरसिया ने बताया हैं कि हमारे एक गल्ले के दो बॉक्स से दो बार में रुपया निकाला हैं, एक जेब की तलाशी में 1050/रूपया मिला हैं।
लोगों के पूछताछ में ही धराया चोर अपनी नई प्लेटिना बाइक लेकर आया था जो बगल के दुकान के सामने खड़ा किया था उसे भी बताया जिस बाइक को पुलिस कोतवाली थाने ले गई। दुकानदार ने बताया हैं कि इसके पहले भी दो बार बड़ी रकम की चोरी हुई हैं।
समाचार लिखे जाने तक दुकानदार द्वारा चोरी की प्रार्थना पत्र थाने में देकर कार्यवाही की मांग किया गया हैं।
घटना होने के उपरांत लोगों की भीड़ देखकर कई दुकानदार आ धमके और कहने लगे कि मेरे भी दुकान से कई बार दुकान से रुपए की चोरी हो गई हैं, चोर न पकड़े जाने से सभी दुकानदार हतप्रभ रहते थे कि आखिर गल्ले से
रूपया पैसा कौन चोर लेकर चंपत हो जाता हैं,आज पकड़े जाने से दुकानदारों में काफी राहत मिली हैं। स्थानीय पुलिस ने अभियुक्त के पास से जामा तलाशी में ₹1050/ बरामद किया, जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0 736/2022 धारा 379/411/413 भादवि0 से संबंधित अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

30 Nov 2023 21:31:41
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज ब्यूरो। , कहा "मछली पकड़ने के अभियान" पर है ईडी मद्रास उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी करते...
अंतर्राष्ट्रीय

30 Nov 2023 22:34:18
स्वतंत्र प्रभात महराजगंज। भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से आए दिन बड़े पैमाने पर मुर्गे की तस्करी हो रही है। भारतीय...
Comment List