पडरौना : जर्जर सड़क निर्माण के लिए डीआरएम से मनीष ने मांगा अनुमति

जलकल तिराहे से नोनियापट्टी रेलवे क्रॉसिंग तक ध्वस्त हो चुकी हैं सड़क

पडरौना : जर्जर सड़क निर्माण के लिए डीआरएम से मनीष ने मांगा अनुमति

डीआरएम को पत्र सौंपते नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल

स्वतंत्र प्रभात 

कुशीनगर। पडरौना नगर में जर्जर सड़कों के नए सिरे से निर्माण के बीच आज नगरपालिका पडरौना के अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने रेलवे स्टेशन पडरौना परिसर में मण्डल रेलवे प्रबन्धक वाराणसी मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे रामाश्रय पाण्डेय से मुलाकात कर जलकल तिराहे से नौनिया पट्टी रेलवे क्रासिंग तक नए सिरे से निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग सम्बन्धी पत्रक सौंपा। बता दें कि उक्त सड़क रेलवे मंत्रालय के अधीन होने के कारण पालिका क्षेत्र में होने के बावजूद भी नपा द्वारा नहीं बनवाई जा सकी है। पूछे जाने पर नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि रेलवे सड़क के लिए एनओसी की मांग की गई है तथा सम्बन्धित कार्यालय द्वारा शीघ्र ही अनापत्ति प्रमाण पत्र का आश्वासन भी दिया गया है। सम्बन्धित एनओसी मिलते ही उक्त सड़क पर टेंडर करा कर काम शुरू करा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे क्षेत्र की दशकों से उपेक्षा का शिकार रही मालगोदाम से बेलवा चुंगी सड़क तथा रेलवे स्टेशन गेट से बेलवा चुंगी की ओर की दोनों प्रमुख सड़कों का निर्माण करा दिया गया है। नपाध्यक्ष जायसवाल ने जानकारी दी कि अभी तक 190 से अधिक इंटरलॉकिंग, सीसी और हॉट मिक्स प्लांट से निर्मित पिच सड़कों का निर्माण नपा द्वारा कराया गया है जिससे यातायात व्यवस्था सुगम और सरल हो गयी है साथ ही तिलक चौक से सीवरेज के अलावा बावली बाईपास सड़क निर्माणाधीन है जिसे नवम्बर माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

 

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

आईटीबीपी ने गंगा तट पर किया योगाभ्यास आईटीबीपी ने गंगा तट पर किया योगाभ्यास
डलमऊ रायबरेली   डलमऊ के गंगा तट पर 46 वी वाहिनी के कमांडेंट के निर्देश पर नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के...

Online Channel