अबकी अगहनी मेला में नही मनाया जाएगा महादेवा महोत्सव

परंपरा अनुसार जिला अधिकारी अविनाश कुमार सिर्फ लोधेश्वर के मुख्य द्वार पर पूजा कर लाल फीता काटकर उद्घाटन कर करेंगे लोधेश्वर के दर्शन

अबकी अगहनी मेला में नही मनाया जाएगा महादेवा महोत्सव

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
कृष्ण कुमार शुक्ल
 
महादेवा रामनगर बाराबंकी उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में लगने वाले अगहनी मेले का 22 नवंबर को बाराबंकी जिला अधिकारी अविनाश कुमार लोधेश्वर के मुख्य द्वार पर लाल फीता काटकर अगहनी मेले का करेंगे औपचारिक उद्घाटन।
 
 
 
इसका उद्घाटन परंपरा अनुसार जिला अधिकारी बाराबंकी के द्वारा होता चला आया है।अगहनी मेला पूरे 1 महीने तक चलता है। मेला प्रशासन के द्वारा इस अगहनी मेले में 8 दिवसीय मेला महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित कराया जाता था जिसमें देश व प्रदेश के माने जाने कलाकारों को आमंत्रित किया जाता था
 
 
 
,जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते थे।दंगल प्रतियोगिता वॉलीबॉल प्रतियोगिता क्रिकेट मैच आदि तमाम खेल आयोजित किए जाते थे। परंतु इस वर्ष मेला प्रशासन के द्वारा राम नगर निकाय चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने आठ दिवसीय मेला महोत्सव को स्थगित कर दिया है।
 
 
 
जिससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। मेले में आने वाले दुकानदारों को भी गहरा आघात लगा है जिसके कारण अभी तक मेले में सन्नाटा फैला हुआ है।
 
 
 
जनप्रतिनिधियों के दबाव में मेला प्रशासन ने पहले 21 नवंबर व बाद में मंदिर रिसीवर के आग्रह पर प्रक्तोत्सव 22 नवंबर को अगहनी मेले के उद्घाटन की तिथि निश्चित की गई है।
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel