गिट्टी डालकर सड़क बनाना भूला  पी डब्लू डी विभाग

पी डब्लू डी के मनमानी से बढ़ा रहा राहगीरो का दर्द

गिट्टी डालकर सड़क बनाना भूला  पी डब्लू डी विभाग

स्वतंत्र प्रभात 
 
बारा प्रयागराज। बारा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत शंकरगढ़ विकास खण्ड के कई इलाकों में सड़क की खस्ता हालत हो गई थी कही बड़े बड़े गद्दे तो कही गिट्टे जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते थे।देवरा से भागदेवा तक जाने वाले मार्ग में बड़े गद्दे हो गए 
 
 
 
जो राहगीरों के लिए अत्यंत कष्ट करी बन गया था जिसकी शिकायत करने के बाद उन गड्ढों में गिट्टा डाल दिया गया।जिससे चालको को थोड़ा राहत तो मिली लेकिन बाद में डामर तक नही डाला गया आलम यह है सड़क पर चार पहिया वाहन तो दूर दो पहिया वाहन भी चलाना जोखिम भरा हो गया है
 
 
 
अब वही गिट्टे हादसे को दावत दे रही है। राहगीरो को गिट्टो की वजह से काफी परसेनिया हो रही और  रात में चलने वाले चालको के लिए तो सड़के सीधा मौत को दावत दे रही है गिट्टी की वजह से चालक गिर के गंभीर रूप से चोटिल हो रहे है।राहगीरो ने पी डब्लू डी विभाग से जताया नाराजगी।
 
 

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel