मच्छरजनित रोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जारी किया अलर्ट

मच्छरजनित रोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जारी किया अलर्ट

स्वतंत्र प्रभात 

सहारनपुर। मच्छर जनित बीमारी. मलेरियाए डेंगू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग नगर निगम के सहयोग से एंटी लार्वा का छिड़काव करा रहा है। जिला मलेरिया विभाग लोगों को इन बीमारियों के प्रति जागरूक कर रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ;सीएमओ डा. संजीव मांगलिक का कहना है कि जनपद में इन दिनों मच्छर पनप रहे हैं। ऐसे में मच्छरजनित रोगों से बचाव ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने डेंगूए मलेरियाए चिकनगुनिया का खतरा देखते हुए अलर्ट जारी किया हैए जिसमें कहा गया है कि अगर किसी को बुखार आए तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक को दिखाएं।

 

उन्होंने बताया डेंगू और चिकनगुनिया एडीज मच्छर से फैलता है। यह दिन में काटता है। यह कृत्रिम रूप से इकट्ठे पानी में पनपता है। वहीं मलेरिया एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर शाम से लेकर सुबह तक काटता है। उन्होंने बताया मच्छरजनित रोगों व मच्छरों की रोकथाम के लिए टीम घर.घर जाकर जांच कर रही हैं। लार्वा मिलने पर इनका निस्तारण किया जा रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel