कुशीनगर: एक कन्टेनर व हुण्डई कार से गांजा बरामद दो तस्कर गिरफ्तार

अवैध गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान से तस्कर माफियाओं में मचा हड़कंप

कुशीनगर: एक कन्टेनर व हुण्डई कार से गांजा बरामद दो तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली हाटा पुलिस को मिली सफलता

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में अवैध गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान से तस्कर माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

IMG-20221114-WA0012

इसी के क्रम में सोमवार को थाना हाटा प्र0नि0 थाना को0 हाटा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान भड़कुलवा चौराहे के दक्षिण तरफ एनएच- 28 के सर्विस लेन के पास से एक अदद कन्टेनर नं0 RJ 52 GA 4943 व एक अदद हुण्डई कार नं0 UP 80 CY 0506 से कुल 42 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6,30, लाख रुपये की बरामदगी करते हुए 02 नफर अभियुक्त अकरम पुत्र मुसर्रत निवासी मातीपुर पो0 मनौटा थाना असमौली जनपद सम्भल, सुग्रीव विश्वकर्मा पुत्र बनवारी विश्वकर्मा निवासी लाल टोली वार्ड नं0 6 थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel