फांसी के फंदे से लटककर युवक ने किया आत्महत्या
बीते वर्ष 09 मई 2021 को मृतक गोपाल का निचलौल क्षेत्र के बहुआर में शकुंतला नामक युवती के साथ हुई थी शादी
महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मर्यादपुर निवासी एक युवक ने छत की कुंडी से लटक कर आत्महत्या कर लिया, आत्महत्या का कारण परिवारिक विवाद बताया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहां जाकर देखा तो गोपाल कुंडी के सहारे फंदे से लटक रहा था। यह दृश्य देखकर परिवार में चीख पुकार मच गया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नौतनवां अनुज कुमार सिंह व परसामलिक थानाध्यक्ष अमरेंद्र कन्नौजिया समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने शव को फंदे से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे मृतक गोपाल छः भाईयों में सबसे छोटा था जिसकी शादी बीते वर्ष 09 मई 2021 को निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बहुआर में शकुंतला नामक युवती के साथ हुआ था। पति के मौत के बाद पत्नी शकुंतला व माता विद्या व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Comment List