प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग के लिए चार नवंबर को होगी परीक्षा

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए चार नवंबर को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रवेश परीक्षा होगी। अकबरपुर नगर के बीएनकेबी पीजी कॉलेज में होने वाली परीक्षा में कुल 1629 अभ्यर्थी भाग लेंगे।समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत बीएनकेबी पीजी कॉलेज में चल रही कोचिंग में छात्र-छात्राओं को यूपीएससी, नीट, जेईई, एसएससी की निशुल्क कोचिंग छात्र-छात्राओं को दी जा रही है। इन्हीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब नया बैच प्रारंभ होगा।इसके लिए कुल 1629 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

चार नवंबर को दो पालियों में प्रवेश परीक्षा होगी। प्रथम पाली में यूपीएससी, नीट व जेईई तथा दूसरी पाली में एसएससी की परीक्षा होगी। प्रथम पाली सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम चार बजे तक होगी। बताया कि परीक्षा को सकुशल निपटाने के लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel