.jpg)
विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह संपन्न ।
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज।
जिला मानसिक स्वास्थ्य की ओर से संविलियन विद्यालय पीपल गांव झलवा में स्कूल मेंटल हेल्थ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ वीके मिश्रा, ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ ने किया। डॉ मिश्रा ने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत बताते हुए उन्हें मानसिक तौर से मजबूत रहने के गुण बताएं।
कार्यक्रम में डॉ पुष्पा पाल स्त्री रोग विशेषज्ञ ने मेंस्ट्रुअल व फिजिकल हाइजीन, डेंगू से बचाव आदि के उपाय पर चर्चा करते हुए बच्चों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमारी शारीरिक स्वच्छता हमारे मानसिक स्वच्छता को भी दर्शाती हैं इसलिए हमें अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। इस मौसम में मच्छर जनित कई बीमारियां फैल रही हैं ऐसे में हमें पूरी सतर्कता के साथ रहना चाहिए।
देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राइमरी शिक्षक संघ ने मानसिक स्वास्थ्य की टीम के सराहनीय पहल पर चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन और आयोजन जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज की टीम से डॉ राकेश कुमार पासवान मनोचिकित्सक परामर्शदाता एवं डॉ. ईशान्या राज , नैदानिक मनोवैज्ञानिक ने किया l उन्होंने बाल मनोविज्ञान, मानसिक परेशानियों और उनके लक्षणों पर चर्चा करते हुए कहा वह अपनी किसी भी बात को मन में नही रखे बल्कि जिसे वो अपना दोस्त साथी या फिर अपने माता-पिता भाई बहन किसी से भी कहे लेकिन मन में न रखे |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List