जुआ खेलते हुए सात जुआड़ी  गिरफ्तार।

जुआ खेलते हुए सात जुआड़ी  गिरफ्तार।

 

स्वतंत्र प्रभात

पूरामुफ्ती प्रयागराज

 पूरामुफ्ती की पुलिस ने आज जुआ खेलते हुए सात जुआड़ी को गिरफ्तार किया है।उनके पास से ताश के 52 पत्ते के साथ मालफड़ से 19500 रूपया व जमातलासी में 2970 रुपये बरामद किया है।एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  ग्राम मादपुर में पड़े पैमानों में जुआड़ी जुआ खेल रहे है।

  उन्हें पकड़ने हेतु पुलिस को देखकर जुआड़ी भागने का प्रयास किया तभी पुलिस ने मौके से सात को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार पकड़े गये ब्यक्ति करन पुत्र मूलचंद्र,वीरेंद्र पुत्र सुखनंदन  ग्राम मादपुर, सुशील पुत्र रंगिलम  किशन पुत्र ज्ञान सिंह,मनीष कुमार पुत्र राम चन्द्र, अलीअहमद पुत्र सफीक अहमद निवासीगण मनौरी थाना पूरामुफ्ती प्रयागराज के है। सभी को बरामद रुपये व ताससहित थाने ले आये जहा सभी के खिलाफ धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंर्तगत मुकदाम दर्ज कर विधिक कार्यवाह

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel