मिट्टी में दब कर तीन की मौत, चाल धंसने से हुआ हादसा

मिट्टी में दब कर तीन की मौत, चाल धंसने से हुआ हादसा

 

संवाददाता : चतरा

चतरा जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां मिट्टी में दबने से बच्ची समेते तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है।  बता दें कि महिलाएं दिवाली की साफ सफाई और छठ महापर्व को लेकर घर के लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लाने गई थी. मिट्टी खुदाई के दौरान चाल धंस गई और बच्ची समेत पांच महिलाएं मिट्टी में दब गई. जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी में दबी महिलाओं का रेस्क्यू किया है।

108 एंबुलेंस के सहयोग से पुलिस ने उपचार के लिए घायल महिलाओं को प्रतापपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने बच्ची समेत तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया जबकि दो महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष