देसी शराब की दुकान पर हुई लूट का हुआ सफल अनावरण, तीन अभियुक्त भेजे गए जेल
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। अहिरौली पुलिस ने देसी शराब की दुकान पर हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है। जिनकी निशानदेही पर लूट के पैसे व घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। आपको बता दें बीते सोमवार की रात बेखौफ लुटेरे ने फिल्मी अंदाज में देसी शराब की दुकान पर पहुंचकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। मामला अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भिउरा गांव का है। जहां पर अहिरौली थाने से चंद कदम दूरी पर देसी शराब की दुकान संचालित होती है। जिस पर बेखौफ लुटेरा सोमवार की रात करीब 8:30 बजे पहुंचकर उस समय घटना का अंजाम दिया जब बिजली नही थी।
पैदल पहुंचकर शराब की दुकान के दरवाजे पर पैरों से प्रहार कर कुंडी तोड़ दिया और दुकान के अंदर सो रहे सेल्समैन के साथ मारपीट करते हुये दुकान में रखा 19 हजार नगदी लेकर लूटेरे फरार हो गए थे। मैनेजर ने अहिरौली थाने में अज्ञात लुटेरे के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र देते हुए उचित कार्रवाई की मांग किया था। जिस पर अहिरौली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 दिन के अंदर घटना का सफल अनावरण करते हुए। अहिरौली पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान यादव नगर तिराहे से अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवम मोदनवाल उर्फ महाकाल पुत्र राम दुलारे निवासी कटेहरी बाजार व थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी अंकुर पांडेय पुत्र सुरेश पांडेय निवासी कानपुर मुस्तफाबाद, तथा जनपद अयोध्या के थाना गोसाईगंज अंतर्गत रेवरी जगदीशपुर निवासी रिषभ उर्फ चंचल सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ लूट के पैसे को बरामद करते हुए घटना का सफल अनावरण कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List