अच्छी खबर : अब पीपी ई कच्ची बांध बनेगा पिच सड़क इंतजार खत्म – एसडीओ

यूपी बिहार के यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

अच्छी खबर : अब पीपी ई कच्ची बांध बनेगा पिच सड़क इंतजार खत्म – एसडीओ

पीपी ई तटबंध की रैन कट मरम्मत कराने में जुटा विभाग

प्रमोद रौनियार, ब्यूरो प्रमुख।

जिले के उत्तर पूर्व बिहार के पिपरा पिपरासी तटबंध के धनहा रतवल मार्ग का पिच्चीकरण कार्य वर्षो पहले हो चुका हैं लेकिन इसके बीच भाग में यूपी के बाढ़ खंड कुशीनगर उप खंड द्वितीय पडरौना अंतर्गत विशुनपुरा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम चिरईहवा के सटे पिपरा पिपरासी इंबैंकमेंट (पीपी–ई) तटबंध को पिच कराने के मांग बहुत दिनों से चल रही थी। जिस पर परियोजना की स्वीकृत मिल गई है। निर्माण कार्य हेतु इंतजार की घड़ी समाप्त हो गया है। इस संबंध में बाढ़ खंड कुशीनगर द्वितीय उप खंड पडरौना के सहायक अभियंता रमेश यादव द्वारा अवगत कराया गया है कि  पीपी ई तटबंध की पिच सड़क बनाए जाने की परियोजना स्वीकृत हो गई हैं,बरसात बाद कार्य आरंभ करा दिया जाएगा। इस खबर को सुनकर यूपी बिहार आने जाने यात्रियों सहित क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
 
Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel