अधिवक्ता की मौत पर अस्‍पताल में हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

अधिवक्ता की मौत पर अस्‍पताल में हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

जनपद न्‍यायालय में अधिवक्‍ता थे वरुण : शहर के रसूलाबाद में मेहंदौरी निवासी वरुण श्रीवास्तव की उम्र करीब 44 वर्ष थी। वह जनपद न्‍यायालय में अधिवक्‍ता थे।

 

स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज: 

प्रयागराज जनपद न्यायालय के अधिवक्ता वरुण श्रीवास्तव की सोमवार को सिविल लाइंस स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। परिवार ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। कहा कि दो दिन पहले अस्पताल लाए थे। पेट में मामूली तकलीफ थी। घटना की जानकारी मिलने पर दर्जनों अधिवक्ता पहुंच गए। उनका आक्रोश देख अस्पताल के डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ वहां से भाग निकला। आसपास के थानों से पुलिस कर्मी पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया|

जनपद न्‍यायालय में अधिवक्‍ता थे वरुण : शहर के रसूलाबाद में मेहंदौरी निवासी वरुण श्रीवास्तव की उम्र करीब 44 वर्ष थी। वह जनपद न्‍यायालय में अधिवक्‍ता थे। उनके पिता लल्लू लाल श्रीवास्तव ने बताया कि बेटे के पेट में सूजन थी। दो दिन पहले सिविल लाइंस के ऐस अस्पताल लाए। यहां डाक्टर ने भर्ती कर लिया। गैस्ट्रोलाजिस्ट ने इंडोस्कोपी कराई। दूसरे दिन एक और इंडोस्कोपी कराई। बताया कि लिवर में छाला पड़ गया है लेकिन बीमारी ठीक हो जाएगी। उन्हें आइसीयू में भर्ती कर दिया गया|

लूट की सूचना पुलिस जांच में पायी गयी झूठी   Read More लूट की सूचना पुलिस जांच में पायी गयी झूठी  

रात में हालत ठीक, सुबह मिली मौत की सूचना : रविवार की रात 11 बजे परिवार के लोग उनसे मिले थे तो वरुण ठीक ठाक बातें कर रहे थे। रात में उनकी पत्‍नी के भाई शैलेष कुमार श्रीवास्तव और छोटे भाई तरुण कुमार अस्पताल में रुक गए, बाकी परिवार के लोग घर चले गए। सुबह उनकी मौत हो गई|

नरवल में गेस्ट हाउस निमार्ण में ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप Read More नरवल में गेस्ट हाउस निमार्ण में ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप

उपचार में लापरवाही का आरोप :

 लल्लू लाल श्रीवास्तव ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके बेटे के उपचार में लापरवाही की गई है। आज भाेर में तीन बजे तक वरुण ठीक थे। सुबह करीब आठ बजे अचानक उनकी मौत की जानकारी आइसीयू कर्मियों ने दी। इससे पहले कहा जा रहा था कि रेफर कर दिया जाए, वरुण को लेकर एसजीपीजीआइ लखनऊ जाएंगे लेकिन अस्पताल कर्मी पीजीआइ ले जाने से मना करते रहे।वरुण की मौत पर परिवार के लोग रो-रो कर बेहाल हो गए। पिता, छोटे भाई, घर की महिलाएं और बच्चे भी फफक पड़े|

पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश Read More पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

सिविल लाइंस इंस्‍पेक्‍टर बोले- 

आरोप के आधार पर होगी जांच : सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि परिवार के आरोप के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अस्पताल में स्थिति नियंत्रित कर ली गई है|

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel