अकाउंटेंट बाबू और प्रधान के बीच लेन-देन की ऑडियो वायरल
अकाउंटेंट बाबू और प्रधान के बीच लेन-देन की ऑडियो वायरल
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर। क्या जनपद की टांडा ब्लॉक धनकुबेर है जो इतनी लाखों रुपये की डिमांड कर अकाउंटेंट बाबू द्वारा खंड विकास अधिकारी को धन देने के लिए विकास कार्य कराने के नाम पर प्रधान से बात कर रहा है। वही प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर भ्रष्टाचार अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। लेकिन यहां जिले के अधिकारियों को जरा सा भी खौफ नहीं है।
उस दौरान अकाउंटेंट बाबू गिरीश गुप्ता और अखिलेश मौर्या से बात चीत कर रहे थे उन्होंने बताया की जितने लोगों का आप डागल लगवाएं हैं। उतने का 21 लाख रुपये कमीशन हो रहा है। जिसमे से 7 लाख बीडीओ साहब को दे दिया गया है। और 11 लाख रुपया अभी बाकी हैं। उसको जल्दी दिलवा दीजिए क्यों की डागल मेरे द्वारा लगवाया गया है। खंड विकास अधिकारी टांडा अरुण कुमार पांडे ने कहा कि मुझे टांडा ब्लाक में आए हुए 4 महीना हो गया और मेरे द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया कि जो आरोप लगाया जाए। हां हो सकता है कि इसके पहले वाले बीडीओ की बात कर कोई मंत्र गणन कहानी बना रहा हो। जांच होने बाद ही स्पष्ट होगा।

Comment List