रिमझिम बारिश के बीच नगर निगम क्षेत्र के बीचों बीच शहर में रोड धसने से पलटा ट्रक
वाटर सप्लाई पाइप लाइन डालने के दौरान अंदर अंदर क्षतिग्रस्त हो गया है रोड
शाहजहांपुर
नगर वासियों ने कहा वाटर सप्लाई लाइन टूटने के कारण धसा रोड
वहीं मोहल्ला वासियों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के चलते लगभग नगर निगम क्षेत्र के तमाम डामर रोड अंदर अंदर खोखले हो गए जो खतरे की घंटी बने हुए हैं और कभी भी डामर रोड के बगल के मकान भी अचानक क्षतिग्रस्त हो सकते हैं नगर वासियों ने बताया कि नगर निगम द्वारा वाटर सप्लाई के लिए जब अंदर अंदर पाइप लाइन बिछाई जा रही थी उसी दौरान चालू वाटर सप्लाई की सभी लाइने टूट गई और जिनका पानी रोड के अंदर अंदर चलने लगा जिसके कारण डामर रोड धस गया है उन्होंने बताया जब मोहल्ला वासियों की वाटर सप्लाई बंद हुई तो मोहल्ला वासियों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की की मोहल्ले में वाटर सप्लाई नहीं हो रही है और मोहल्ला वासियों की वाटर सप्लाई लाइन टूट गई है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने उनकी एक भी नहीं सुनी अगर समय रहते पुरानी वाटर सप्लाई लाइन दुरुस्त कर दी जाती तो रोड नहीं धसती और ना ही सरकार का इतना बड़ा नुकसान होता आज लगातार आवागमन ठप होने से एक तरफ लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं वहीं दूसरी तरफ डामर रोड के बगल में बने मकान भी खतरे में हैं

Comment List