प्रधान की अनदेखी तिरंगे का अपमान अमृत सरोवर के किनारे कंटीले तारों के बीच फसा राष्ट्रीय ध्वज

प्रधान की अनदेखी तिरंगे का अपमान अमृत सरोवर के किनारे कंटीले तारों के बीच फसा राष्ट्रीय ध्वज



स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।

जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकास खंण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरांव में ग्राम प्रधान की अनदेखी आयी सामने ग्राम पंचायत में बने अमृत सरोवर के किनारे लगे कंटीले तारों में फंसा मिला राष्ट्रीय ध्वज जब देश भक्तों से नहीं देखा गया तो उन्होंने फोन कर क्षेत्राधिकारी आलापुर को सूचित किया। क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर पहुंची।राजेसुल्तानपुर पुलिस ने कंटीले तारों मे फंसे हुए तिरंगे को देखकर सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को उतरवाकर अपने साथ ले गए। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने अपने कड़वे लहजे मे कहा कि हमारी जिम्मेदारी नहीं है न तो यह सब रखा पायेंगे।

इस प्रकरण में जब खंण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज  दिनेश प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने अपने कड़े लफ्जों में कहां कि क्या प्रधान अमृत सरोवर पर चौबीस घंटे चौकीदारी करेगा। इससे यह प्रतीत होता है कि खंण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज व ग्राम प्रधान के मिलीभगत से तो नहीं किया जा रहा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान। वही खंण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज  से बात की गई तो उन्होंने अपने कड़े लफ्जों में कहां कि क्या प्रधान अमृत सरोवर पर चौबीस घंटे चौकीदारी करेगा।
 

About The Author: Swatantra Prabhat