हम चुनाव जीतकर मोदी और योगी को उपहार देंगे: हरिओम पांडेय

हम चुनाव जीतकर मोदी और योगी को उपहार देंगे: हरिओम पांडेय

हम चुनाव जीतकर मोदी और योगी को उपहार देंगे: हरिओम पांडेय


स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।

नए लक्ष्य और नई भूमिका के लिए हम सभी को अभी से तैयार हो जाना चाहिए। एक पारी का चुनाव खत्म हुआ और दुसरी पारी के चुनाव को जीतने की जिम्मेदारी हम सब के कंधे पर आ गई है। पार्टी नेतृत्व ने जिस आशा और विश्वास से अयोध्या - अम्बेडकर नगर स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है।हम चुनाव जीतकर मोदी और योगी को उपहार देंगे। 

उपरोक्त बातें अयोध्या और अम्बेडकर नगर स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य पद के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद हरिओम पांडेय ने भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने चुनाव को जीतने के लिए योजना रचना बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी।उन्होंने कहा कि विजय के संकल्प के साथ विधान परिषद चुनाव में उतरना है। उन्होंने नगर और ब्लॉक की संचालन समिति की घोषणा किया। 

जिसमें पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि, मंडलों में निवास करने वाले जिला पदाधिकारी, सहित प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है।पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद ने विगत चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से कार्य करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर आप ईमानदारी से कार्य करेंगे तो निश्चित ही हम यह चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में 2007 मत है जिसमे से सर्वाधिक मत भाजपा को मिले ऐसा प्रयत्न हमें करना है। पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा ने कहा कि हमें पार्टी के उन जयचंदों से सावधान रहना होगा।

जिनके कारण हम विधान सभा की चुनाव को हारे हैं। जयचंदो की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किया जाना चाहिए। कटेहरी विधान सभा क्षेत्र के भाजपा गठबंधन प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी ने कहा कि पण्डित अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था कि भाजपा कार्यकर्ता चुनाव जीतता है या सीखता है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव से हट कर चुनाव लड़ना होगा तभी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज जो सपा और बसपा के लोग हमारे पास आ रहे हैं वह अपने स्वार्थ से आ रहे हैं। संचालन जिला महामंत्री सुरेश कन्नौजिया ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से निवर्तमान विधायक अनीता कमल, सुभाष राय,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष डाक्टर राजित राम त्रिपाठी, कपिल देव वर्मा, राम प्रकाश यादव, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, रमाशंकर सिंह, ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह, अनिल वर्मा मौसम, चेयर मैन प्रतिनिधि मनोज गुप्त गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, रमेश चंद्र गुप्त,सुमन पांडेय, डॉ रजनीश सिंह, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, रफत एजाज़, बाबा राम शब्द यादव, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, चंद्रिका प्रसाद, पंकज वर्मा, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष राम बक्स सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष, ओम प्रकाश सिंह, संजय सिंह, कपिल देव तिवारी, मीरा पाण्डेय, रुद्र प्रसाद उपाध्याय, नन्द कुमार तिवारी राना, अनन्त राम मिश्र, अभिषेक सिंह सिंटू, रिंकल सिंह, ओम प्रकाश तिवारी,अभिमन्यु अग्रहरि, भरत शुक्ल, अमर नाथ सिंह, आदि शामिल रहे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel